Section 45 of the insurance act 1938 in Hindi

INSURANCE act 1938 सेक्शन 45 क्या है

नमस्कार दोस्तों आज हम जानते हैं की insurance एक्ट 1938 सेक्शन 45 है क्या।

आजकल इन्शुरन्स कम्पनीज बहुत ही काम प्रीमियम्स में बहुत ज्यादा इन्शुरन्स अमाउंट का वादा करतीं हैं और हम ले लेते हैं परन्तु जब क्लैम की बारी आती है तो ऐ कम्पनीज कोई ना कोई law या कनून का बहाना देकर क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं इससे डेपेंडेंट्स को काफी फाइनेंसियल दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सबसे बड़ी दिक्कत तो ये है की जो इन्शुरन्स एक्सपर्ट्स है या advisors बीमा एजेंट्स उन्हें भी ज्यादा जानकारी नहीं होती है और बढ़ा चढ़ाकर पालिसी बेच देते है क्लेम के वक़्त कोई हेल्प नहीं कर पाते हैं

चलिए आज इस लेख में समझते हैं की ये कानून है क्या और हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इन्शुरन्स एक्ट 1938 सेक्शन 45

आज से कुछ साल पहले ये कानून २ साल का हुआ करता था जिसमे अगर कोई भी व्यक्ति पालिसी लेता है और उसकी मृत्यु दो साल के भीतर होती है तोह इन्शुरन्स कम्पनीज उसकी early क्लेम मानकर इन्वेस्टीगेट करती थीं और कुछ भी adverse होने पर रिजेक्ट कर देती थीं और अगर क्लेम 2 साल के बाद भी आता था तोह कोई भी नॉन disclosure फैक्ट होने पर रिजेक्ट कर देती थी

None discloser क्या है

कोई भी बीमारी या अपने प्रोफाइल या इनकम या फॅमिली history नहीं बताया या गलती से ना बताया पालिसी लेते वक़्त।

insurance एक्ट 1938 section 45 अमेण्डमेंट 2014 (currently applicable)

दोस्तों इस नए नियम के तहत अब पालिसी होल्डर्स को चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है बस कुछ महत्व पूर्ण बातो का खास ध्यान रखने की जरूरत है
अब नए नियम के तहत कोई भो पालिसी तीन साल तक बिना ब्रेक हुए चल जाती है और लगातार वक़्त पर प्रीमियम भरा जा रहा है तोह किसी भी कारन से इन्शुरन्स कम्पनीज दावा या क्लेम को रिजेक्ट नहीं कर सकती हैं अगर क्लेम 3 years से पहले आता है तोह भी इन्शुरन्स कंपनी को लिखित में कारण के साथ बताना होगा।

ध्यान रखने योग्य बातें

पालिसी लेने के बाद जब आपके पास पालिसी के कागज़ मिल जाते हैं उसमे एक डेट होती है जिसको इस्सुएन्स डेट कहते है अगर सालाना है तो रिन्यूअल शामे डेट अगले साल आएगी बिलकुल टाइम से प्रीमियम का भुगतान कर दें अगर मंथली half-yearly या quarterly है तो भी प्रीमियम देय तिथी को चुका दे इसमें आपको grace पीरियड भी मिलता है जो की सालन और 6 मंथ के मोड पे ३० days का होता है और बाकी modes पर १५ days का होता है.

कोई भी पालिसी अगर लैप्स हो जाती है तोह ३ साल का टाइम उस दिन से वापिस गिना जायेगा इसलिए प्रीमियम्स का टाइम पर चुकाना बहुत जरूरी है
धन्यवाद् उम्मीद करता हूँ आर्टिकल आपको मदद करेगा. कोई भी प्रश्न के लिए मेल या enquiry डालें।

 

Leave a comment