न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम सऊदी ने 32 गेंद में एक भी रन नहीं दिया और साथ ही साथ एक विकेट भी लिया

NZ vs BAN टिम साउदी ने किया हैरतअंगेज़ कारनामा टेस्ट क्रिकेट में 1986 के बाद पेहली बार हुआ ऐसा।

मुख्य बात
. टिम सउदी ने किया बहुत बड़ा कारनामा
. 5.2 ओवर में नहीं दिया कोई रन रचा इतिहास

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के दौरे पर (बंगलादेश vs New zealand ) अपना इस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच मीरपुर के मैदान पर खेल रही है टेस्ट मैच के पहले दिन 15 विकेट गिरे इसी दौरान Tim saudi ने 5.2 ओवर लगभग 32 बॉल्स में एक भी रन नहीं दिया और साथ ही साथ एक विकेट भी लिया ऐसा करते हुए टीम सऊदी ने तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

टिम सऊदी का हैरातङ्गेज़ काम

इस मैच में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 172 रनों पर रह गई इस दौरान स्पिनर मिचेल santner और ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट झटके इसी दौरान कप्तान टीम सऊदी ने यह कारनामा कर दिखाया जिसमें 32 बालों में एक भी रन नहीं दिया और साथ ही साथ एक विकेट भी झटका जो कि लगभग 3.5 दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया

बांग्लादेश इस मैच में आगे लग रही है

अगर इस मैच की बात की जाए जो कि आज चल रहा है इसमें बांग्लादेश की टीम ने कोई खास स्कोर खड़ा नहीं किया है और मात्र 172 रन पर सिमट गई है लेकिन साथी साथ मैच में पलटवार करते हुए बांग्लादेश की गेंदबाजों ने 46 रन पर 5 विकेट झटक डाले और मैच को इंटरेस्टिंग बना दिया New Zealand को अभी भी 117 रन बनाने हैं मैच काफी इंटरेस्टिंग मोड पर पहुंच गया है अभी तक के मैच में बांग्लादेश की पकड़ मजबूत लग रही है

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम सऊदी ने 32 गेंद में एक भी रन नहीं दिया और साथ ही साथ एक विकेट भी लिया

Leave a comment